माँ प्रकृति की हीलिंग शक्ति (Hindi Edition)
Price: ₹219.00
(as of Jan 08,2023 21:14:01 UTC – Details)
प्रिय पाठकों
यह पुस्तक मेरी अपनी ही कहानी है । मैंने अपने जीवन के अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है । अनुभव के क्षेत्र है सही भोजन, आयुर्वेद, नैचुरोपैथी, अध्यात्म, तथा भगवत ज्ञान । आज जो कुछ भी ज्ञान मैंने प्राप्त किया है, उसका स्त्रोत मेरी दो वर्षों की बिमारी है । यदि मै यह दो वर्षो की तकलीफ न झेलता तो मै इस ज्ञान से अछूता ही रह जाता । सन 2018 से पूर्व मै पूरी तरह स्वस्थय था । April 2018 से लेकर January 2020 तक बिमारियों को झेला । February 2020 से लेकर आज August 2022 तक पूरी तरह से स्वास्थ्य हूं । February 2020 से लेकर आजतक ईश्वर की कृपा से एक Single दवाई की गोली नही खाई है । मुझे पूरा विश्वास है मै जितने भी वर्ष जीउंगा उस वर्ष तक कभी बिमार नहीं पडूंगा । ऐसा ज्ञान के द्धारा ही संभव है । बस इसी ज्ञान को मै आपलोगों के साथ सांझा करने जा रहा हू। तो आइए चलिए मेरे साथ इस सफर मे जिसमें मै बताउंगा कि मै किस प्रकार बिमार पडा । दो वर्षों तक न जाने कितनी दवाइया खाइ तथा अनगिनत Doctor के Visits किये । वर्ष 2020 फरवरी से मैंने अपने भोजन मे बदलाव लाना आरंभ किया, जिनमें अधिकतर प्राकृतिक भोजन को करना आरंभ किया जिससे मेरी सभी बिमारिया समाप्त हो गयी । यह कोई चमत्कार नही बल्कि पूर्ण विज्ञान है । इस पुस्तक को पढने के पश्चात आप जिस ज्ञान को प्राप्त करेंगे वह मुख्यतः इस प्रकार है । शरीर मे गैस कैसे बनती है तथा ऐसा क्या करे कि शरीर मे गैस बिल्कुल न बने । Acidity क्यों बनती है । इसका भोजन के द्वारा पूरा इलाज । कब्ज किन कारणों से होता है तथा इसका इलाज । दुनिया की 90% बिमारिया इन्ही तीन कारणों से उत्पन्न होती है यदि आपने इन्हें ठीक कर लिया, तो बाकी की बिमारिया स्वतः ठीक हो जायेंगी । इस पुस्तक को मैंने चार भागों मे बांंटा है । पहला भाग है बिमारी के दौरान। इस भाग मे आपको मेरी बिमारिया कैसे उतपन्न हुई यह पता चलेगा। दूसरा भाग है प्रकृति से जुडना। यह भाग महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी भाग मे आपको पता चलेगा कैसे मैने Diet के द्वारा सभी बिमारियो को दूर किया। तीसरा भाग है आयुर्वेद का जिसमें हमनें सरल भाषा मे आयुर्वेद को परिभाषित किया है। चौथा भाग है अध्यात्म तथा भगवत गीता का जिससे आप अपने सूक्ष्म शरीर अथार्त मन का इलाज कर पायेंगे । भगवत ज्ञान प्राप्त करने के पश्चात आप जीवन जीने का सही तरीका जान पायेंगे।